बाइक सवार युवक पर हमला, 40 हजार रुपए छीने
श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ सदर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव जानकीदासवाला 11 एसडी से जानकीदासवाला मार्ग पर बाइक सवार एक युवक पर लोहे की रॉड से हमला करके नगदी लूट ली गई। यह युवक अपने परिचित युवक की बाइक पर ही अपने गांव जा रहा था। रास्ते में वारदात हो गई।
पुलिस के अनुसार गांव जानकीदासवाला निवासी काशीराम स्वामी ने रिपोर्ट दी कि मेरा पोतो राजेन्द्र पुत्र धर्मवीर इंडेन गैस एजेंसी सूरतगढ़ में काम करता है। वह गांव से एजेंसी पर प्रतिदिन आना-जाना करता है। 29 जुलाई की शाम को राजेन्द्र, गैस एजेंसी से काम खत्म करके वापिस अपने गांव लौट रहा था।
No comments