Breaking News

बासनपीर छतरी विवाद इलाके में 2 महीने तक धारा 163 लागू, प्रशासन की पैंनी नजर

जैसलमेर बासनपीर छतरी विवाद के बाद इलाके में 5 से ज्यादा लोगों के इक_ा होने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. धारा 163 लागू करने का आदेश एसडीएम सक्षम गोयल की तरफ से जारी हुआ है. जो आगामी 2 महीने तक जारी रहेगा. आपको बता दे की असमाजिक तत्वों ने बासनपीर पर पत्थरबाजी की थी. मामले में 23 लोगों को गिरफ्तारी भी किया गया था.
राजस्थान के जैसलमेर के बासनपीर गांव में छतरी निर्माण को लेकर उपजा विवाद फिर से ना उपजे इसके लिये प्रशासन ने ये कदम उठाया है. 

No comments