भ्रष्टाचार की धुन पर नाचे ग्रामीण, घटिया पुल टूटने की मनाई खुशी
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक ऐसी घटना ने सबका ध्यान खींचा है, जहां भारी बारिश के बाद हाल ही में बना एक पुल ढह गया. यह पुल काछोला थाना क्षेत्र के कटारिया खेड़ा, उम्मेदपुरा और खजुरिया गांवों को जोडऩे वाला एकमात्र रास्ता था. पुल के टूटने से गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ अनोखे अंदाज में विरोध जताया. सड़कों पर उतरकर ढोल-ताशे और अल्गोजा की थाप पर पारंपरिक लोक नृत्य और गीतों के साथ उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की. यह नजारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
No comments