Breaking News

फर्जी नम्बर प्लेट लगी कार में जा रहे तीन युवकों को दबोचा

 


हनुमानगढ़ जिले के भिरानी पुलिस ने फर्जी नम्बर प्लेट लगी कार में सवार तीन युवकों को दबोच लिया। यह कार्यवाही पुलिस ने भादरा हिसार मार्ग पर गांव शेरडा तिराहे पर की। कार से एक लाख 90 हजार रुपए की संदिग्ध राशि व चार नम्बर प्लेट भी बरामद हुई।
जानकारी के अनुसार एएसआई विजेन्द्र सिंह ने शेरडा गांव में नाकाबंदी के दौरान हिसार की तरफ से आई बे्रजा कार को रोक कर तलाशी ली। कार की तलाशी लेने पर चार फर्जी नम्बर लगी प्लेटें बरामद हुई। कार में सवार युवकों ने पूछताछ में बताया कि कार पर लगी नम्बर प्लेट फर्जी है। 
फायनेंस कम्पनी के कर्मचारियों से बचने के लिए कार पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाई हैं। कार के असली नम्बर की प्लेट गाड़ी में रख ली और फर्जी नम्बर प्लेट लगा ली। 

No comments