चंद दिनों की दुल्हन एक लाख रुपए लेकर पार
श्रीगंगानगर जिले के रामसिंहपुर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव 69 जीबी में रहने वाले एक युवक से फर्जी शादी करने वाली युवती घर में रखे एक लाख रुपए लेकर फरार हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार पीडि़त 25 वर्षीय मंगा सिंह ने फर्जी शादी करने वाली युवती छिना कौर निवासी गांव हरायपुर गोनेंवाला बठिंडा, उसके पिता शमी सिंह, मां वीरा कौर, भाई हुसैन मरासी व रिश्ता करवाने वाली काको कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। मंगा ङ्क्षसह ने पुलिस को बताया कि काको कौर ने 6 अक्टूबर 2024 को मेरी शादी छिना कौर से करवा दी। छिना कौर कई दिनों तक घर रही और अच्छा व्यवहार करती रही। कुछ दिनों ाबद छिना कौर अपने पीहर चली गई।
पुलिस के अनुसार पीडि़त 25 वर्षीय मंगा सिंह ने फर्जी शादी करने वाली युवती छिना कौर निवासी गांव हरायपुर गोनेंवाला बठिंडा, उसके पिता शमी सिंह, मां वीरा कौर, भाई हुसैन मरासी व रिश्ता करवाने वाली काको कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। मंगा ङ्क्षसह ने पुलिस को बताया कि काको कौर ने 6 अक्टूबर 2024 को मेरी शादी छिना कौर से करवा दी। छिना कौर कई दिनों तक घर रही और अच्छा व्यवहार करती रही। कुछ दिनों ाबद छिना कौर अपने पीहर चली गई।
No comments