Breaking News

चंद दिनों की दुल्हन एक लाख रुपए लेकर पार

श्रीगंगानगर जिले के रामसिंहपुर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव 69 जीबी में रहने वाले एक युवक से फर्जी शादी करने वाली युवती घर में रखे एक लाख रुपए लेकर फरार हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार पीडि़त 25 वर्षीय मंगा सिंह ने फर्जी शादी करने वाली युवती छिना कौर निवासी गांव हरायपुर गोनेंवाला बठिंडा, उसके पिता शमी सिंह, मां वीरा कौर, भाई हुसैन मरासी व रिश्ता करवाने वाली काको कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। मंगा ङ्क्षसह ने पुलिस को बताया कि काको कौर ने 6 अक्टूबर 2024 को मेरी शादी छिना कौर से करवा दी। छिना कौर कई दिनों तक घर रही और अच्छा व्यवहार करती रही। कुछ दिनों ाबद छिना कौर अपने पीहर चली गई।

No comments