सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया बाइक चोर, झाडिय़ों में मिली बाइक
जैसलमेर पुलिस ने ऑपरेशन खुलासा के तहत एक बाइक चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जांच अधिकारी एएसआई संतोष कुमार ने बताया- पकड़ा गया चोर दामोदर मेघवाल कबीर बस्ती, रामगढ़ थाना का निवासी है।
दामोदर शराब के नशे के लिए चोरियां करता था। उसने 23 जून को पटवा हवेली के पास से दिन दहाड़े बाइक चुराई थी। हमने सीसीटीवी की मदद और लोगों के बताए हुलिए के आधार पर दामोदर की पहचान कर उसको धर दबोचा।
दामोदर शराब के नशे के लिए चोरियां करता था। उसने 23 जून को पटवा हवेली के पास से दिन दहाड़े बाइक चुराई थी। हमने सीसीटीवी की मदद और लोगों के बताए हुलिए के आधार पर दामोदर की पहचान कर उसको धर दबोचा।
No comments