टोल का ठेका दिलवाने के नाम पर 63 लाख ठगे
सीकर के सदर थाना इलाके में टोल का ठेका दिलवाने के नाम पर 63 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पड़ोसी गांव के परिचित सहित 2 अन्य ने युवक को झांसे में लेकर उससे 63 लाख रुपए ले लिए। लेकिन उसे कोई टोल का ठेका नहीं दिया गया और अब पैसे लौटाने से भी मना कर दिया गया है।
सीकर के सेवा गांव निवासी मुकेश कुमार ओला ने सदर थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि कल्याणपुरा निवासी अशोक कुमार ने साल 2022 में कहा कि उसने और उसके दोस्त सुशील कुमार निवासी पिलानी ने राजस्थान और अन्य जगहों पर टोल का ठेका ले रखा है।
सीकर के सेवा गांव निवासी मुकेश कुमार ओला ने सदर थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि कल्याणपुरा निवासी अशोक कुमार ने साल 2022 में कहा कि उसने और उसके दोस्त सुशील कुमार निवासी पिलानी ने राजस्थान और अन्य जगहों पर टोल का ठेका ले रखा है।
No comments