Breaking News

टमाटर लगातार महंगा हो रहा, ग्वार फली के दाम चढ़े

जयपुर स्थित प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी मुहाना थोक मंडी में आज टमाटर के दाम चढ़ते हुए दिखाई दिए। बारिश की वजह से मंडी में टमाटर की आवक कम हो रही है। इस कारण आज मंडी में टमाटर थोक में 52 रुपए तक बिका। वहीं बारिश मिर्ची के भाव लगातार महंगे बने हुए हैं। ग्वार फली व टिंडा के दाम भी महंगे बने हुए हैं। इसके अलावा ?भिंडी, फूल गोभी, कद्दू, बैंगन व नींबू के दाम आज भी स्थिर रहे।

No comments