Breaking News

डूबे घाट, गंगा आरती पहुंची छत पर



ढती गंगा, डूबते घाट व मंदिर, हर घंटे बढ़ता जलस्तर, अब तटवासियों में दहशत पैदा करने लगा है। गंगा के पानी में बढ़ाव का क्रम घटते-बढते वेग के साथ निरंतर जारी है। जलस्तर 38 घंटे में 90 सेमी बढ़ा और 65.94 मीटर पर पहुंच गया। सभी 84 घाट डूब गए हैं। उनका आपसी संपर्क भंग हो चला है।
गंगा आरती का स्थान लगातार चौथे दिन बदलते हुए अब गंगा सेवा निधि संस्था के कार्यालय की छत पर पहुंच गया है। गंगा के उफान को देखते हुए सभी प्रकार की नावों का संचालन रोक दिया गया है। प्रशासन ने घाटों की ओर जाने से लोगों को रोकने के लिए बैरीकेडिंग कर दी है। 

No comments