'कर्तव्य हमारा प्रयासÓ संस्था ने वितरित की स्टेशनरी
श्रीगंगानगर में 'कर्तव्य हमारा प्रयासÓ जन सेवा संस्था ने जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इंदिरा चौक स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में 'कर्तव्य शिक्षा बैंकÓ के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 700 जरूरतमंद बच्चों को रजिस्टर, कॉपी, पेन, पेंसिल, रबड़, शार्पनर आदि शिक्षण सामग्री प्रदान की गई।
No comments