राजस्थान में बारिश का तांडव आज, 28 से ज्यादा जिलों में जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो आज 31 जुलाई गुरुवार को राजधानी जयपुर समेत चूरू, नागौर और अजमेर जिले में ताबड़तोड़ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. लोगों को बेवजह घरों से बाहर न निकलने के निर्देश दिए गए हैं. पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग जिले बारिश की वजह से खूब सराबोर हो रहे हैं.
बताया जा रहा है कि आगामी 24 घंटे राजस्थान के लिए भारी पड़ सकते हैं. कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. इस दौरान बादल अपना रौद्र रूप दिखा सकते हैं. मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक, जुलाई का आखिरी दिन कई जिलों के लिए भारी पड़ सकता है.
बताया जा रहा है कि आगामी 24 घंटे राजस्थान के लिए भारी पड़ सकते हैं. कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. इस दौरान बादल अपना रौद्र रूप दिखा सकते हैं. मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक, जुलाई का आखिरी दिन कई जिलों के लिए भारी पड़ सकता है.
No comments