Breaking News

अगले माह खुलेगा हैंगिंग ब्रिज:मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी को दिया निमंत्रण

बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी को जोडऩे वाला गुरु गोविंद उच्च स्तरीय पुल अब अपने अंतिम चरण में है। करीब 133.91 करोड़ की लागत से तैयार यह ब्रिज आगामी अगस्त माह में जनता के लिए खोला जा सकता है। इसके उद्घाटन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। हालांकि कार्यकारी एजेंसी को ठेकेदार फर्म की ओर से हस्तांतरण की प्रक्रिया बाकी है। ब्रिज की टेस्टिंग पूरी हो गई है और रिपोर्ट आने का इंतजार है।
भाजपा नेता सुशील कटारा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है। उद्घाटन 15 अगस्त से पूर्व कर दिए जाने की संभावना है।

No comments