Breaking News

मैंने फ्यूल कट नहीं किया... अहमदाबाद प्लेन क्रैश से पहले पायलटों के बीच हुई आखिरी बातचीत का खुलासा

 अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया के यात्री विमान की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सामने आ चुकी है। वैसे तो इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं, लेकिन कुछ खुलासे ऐसे हैं, जिसने सबको हैरान कर दिया है। जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि प्लेन के टेकऑफ करने के महज 3 सेकंड बाद ही दोनों इंजन बंद हो गए थे। यही घटना प्लेन क्रैश की वजह भी बनी। 15 पेज की यह रिपोर्ट भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ने जारी की है।
इंजन तक फ्यूल के न पहुंच पाने की जानकारी मिलने के बाद कॉकपिट में मौजूद पायलट ने दूसरे पायलट से सवाल किया कि उसने फ्यूल कटऑफ क्यों किया। इसके जवाब में दूसरे पायलट ने कहा कि उसने ऐसा नहीं किया है। दरअसल, फ्यूल कटऑफ होने के कारण विमान में फ्यूल की आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई थी। 

No comments