Breaking News

शिवालयों में कल मनाई जाएगी श्रावणी शिवरात्रि

श्रीगंगानगर में प्राचीन शिवालय बाबा शुक्रनाथ की बगीची, नागेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग मंदिर व पारदेश्वर मंदिर सहित सभी शिवालयों में कल बुधवार को शिवरात्रि मनाई जाएगी। शिवालयों में सेवादारों द्वारा श्रावणी शिवरात्रि की तैयारियां कर ली गई है। शिवालयों को रंग-बिरंगी विद्युत लडिय़ों एवं फूलों से सजाया गया है। प्राचीन शिवालय बाबा शुक्रनाथ की बगीची के समक्ष फल, दूध, खीर आदि का लंगर लगाने के लिए टैंट का काम किया जा रहा है। वहीं शिवालय के आसपास पुष्प, खिलौने व खाने-पीने की दुकानें सजने लगी है।

No comments