अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गम्भीर घायल
हनुमानगढ जिले के रावतसर थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गलत साइड से आकर एक युवक को टक्कर मारने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार मुकेश कुमार पुत्र इन्द्राज निवासी हरदासवाली आथुनावास ने पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि गत 29 जून शाम साढे छह बजे उसका चचेरा भाई रोहिताश पुत्र रामेश्वर जाट निवासी हरदासवाली से हनुमानगढ जा रहा था।
पुलिस के अनुसार मुकेश कुमार पुत्र इन्द्राज निवासी हरदासवाली आथुनावास ने पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि गत 29 जून शाम साढे छह बजे उसका चचेरा भाई रोहिताश पुत्र रामेश्वर जाट निवासी हरदासवाली से हनुमानगढ जा रहा था।
No comments