Breaking News

हरियालो राजस्थान अभियान में लगाए 700 पौधे

श्रीकरणपुर में नगरपालिका के हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत 10-12 फ़ीट के 700 पौधे करणपुर से गंगानगर सडक़ मार्ग पर पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी श्योराम, अधिशासी अधिकारी संदीप बिश्नोई, बीएसएफ से टूआईसी रजनीश मय बटालियन अधिकारी,जवान,भाजपा युवा नेता समनदीप सिंह बडिंग, नगरपालिका उपाध्यक्ष अशोक गरुड़ा, कस्बे की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ पौधारोपण किया गया।

No comments