Breaking News

पदमपुर में कैसिनो जुआ घर का खुलासा, डीएसटी को मिली सफलता


डीएसटी श्रीगंगानगर ने पदमपुर कस्बे में नई धानमंडी रोड़ पर स्थित एक दुकान में दबिश देकर कैसिनो जुआ घर का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है। महानगरों की तर्ज पर कस्बे में कैसीनो चला कर लाखों रुपए का जुआ खिलवाया जा रहा था। डीएसटी ने कैसीनो संचालक सहित तीन जनों को गिरफ्तार करके 52 हजार रुपए की नगदी व तीन कैसीनो मशीनें बरामद की। डीएसटी ने छापेमारी के दौरान मौके से पांच कैसीनो मशीनें बरामद की। पुलिस ने कैसीनो संचालक चेतननाथ, पदमपुर के भूपेन्द्र व उमेश को गिरफ्तार करके नगदी व मशीनें बरामद की। 

No comments