Breaking News

पंजाब के वाहन चालकों के लिए शुरू हुई नई सुविधाा

पंजाब सरकार ने वाहन चालकों को बड़ी सुविधा देते हुए ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण से संबंधित परिवहन विभाग की 27 सेवाओं को अब सेवा केंद्रों में उपलब्ध करवाने का फैसला लिया है। इनमें से 15 सेवाएं ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित हैं, जबकि 12 सेवाएं वाहन रजिस्ट्रेशन से जुड़ी हैं।
इसके अलावा राजस्व विभाग से जुड़ी 5 अन्य सेवाएं भी अब सेवा केंद्रों में ही उपलब्ध करवाई जाएंगी। जो नागरिक सेवा केंद्र तक नहीं पहुंच सकते, वे फोन नंबर 1076 पर कॉल करके इन सेवाओं का लाभ डोरस्टेप डिलीवरी के ज़रिए भी ले सकते हैं। 

No comments