Breaking News

200 मीटर दूर जा गिरा चलती स्कूल बस का पहिया,

राजस्थान के कोटपूतली में बहरोड़ के नेशनल हाईवे-48 पर आज सुबह करीब 8 बजे बड़ा हादसा होने से टल गया. नीमराना से बहरोड़ के सोतानाला जा रही स्कूल की बस नंबर 45 का अचानक चलते समय एक्सल टूट गया, जिससे उसका एक पीछे का पहिया बस से अलग होकर करीब 200 मीटर दूर जा गिरा. 
घटना फ्लाईओवर के पास हुई, जहां हाईवे पर तेज रफ्तार में चल रहे वाहनों के बीच बस का असंतुलित हो जाना एक गंभीर खतरा बन गया था लेकिन आसपास मौजूद दुकानदारों और राहगीरों ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल ट्रैफिक को रुकवाया और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. 

No comments