डाक विभाग की रक्षाबंधन पर खास पहल:बारिश से बचाने के लिए स्पेशल लिफाफे और बॉक्स में भेजी जा सकेगी राखी-मिठाई
डाक विभाग ने रक्षाबंधन के मौके पर एक नई पहल की शुरुआत की है। बारिश के मौसम को देखते हुए विभाग ने विशेष प्रिंटेड लिफाफे और राखी बॉक्स की व्यवस्था की है। झालावाड़ डाकघर में राखी के साथ मिठाई और काजू-बादाम भेजने के लिए विशेष प्रिंटेड बॉक्स उपलब्ध कराए गए हैं। डाक विभाग ने 10 और 15 रुपए के लिफाफे और 30 रुपए का बॉक्स उपलब्ध कराया है। ये लिफाफे प्लास्टिक कोटेड हैं, जो सिर्फ डाकघरों में ही मिलेंगे।
No comments