Breaking News

सड़क संपत्तियों से कमाई की तैयारी में एनएचएआई



नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस वित्तीय वर्ष में 550 किलोमीटर से ज्यादा लंबाई की 9 सड़क परियोजनाओं को मॉनेटाइज करने की योजना बनाई है। यह कमाई 'इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्टÓ के जरिए की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि ये सड़कें महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में हैं। 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन सड़कों को 'नेशनल हाईवेज इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्टÓ के जरिए इनविट मॉडल में लाया जाएगा। यह इस तरह की पांचवीं बार की जा रही मॉनेटाइजेशन प्रक्रिया होगी, जिसकी शुरुआत 2021-22 में हुई थी।

No comments