जयपुर के पास जमवारामगढ़ में स्कूल बस हादसे का शिकार, दर्जन भर बच्चे हुए घायल
जयपुर ग्रामीण जिले के जमवारामगढ़ क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-148 से जुड़ी रतनपुरा लिंक रोड के छान्दोलाई मोड़ पर आज सुबह एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में करीब दर्जनभर स्कूली बच्चों के घायल होने की सूचना है. संस्कार स्कूल की बस की बताई जा रही है, जो सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही थी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारिश के चलते सड़क पर फिसलन थी और मोड़ पर चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका. नतीजतन, बस असंतुलित होकर पलट गई. हालांकि अभी हादसे के कारणों की जांच की जा रही हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारिश के चलते सड़क पर फिसलन थी और मोड़ पर चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका. नतीजतन, बस असंतुलित होकर पलट गई. हालांकि अभी हादसे के कारणों की जांच की जा रही हैं.
No comments