कटिहार बारसोई रेलखंड पर डंडखोरा के समीप मेलवासा रेल गुमटी के समीप कामख्या एक्सप्रेस बेपटरी हो गई। गार्ड बोगी पटरी से उतर गई। 67 से स्लीपर क्षतिग्रस्त हुआ है। रेल परिचालन बाधित है।
कामख्या एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 19616 उदयपुर से जा रही थी। इस दौरान कोई जख्मी नहींं हुआ। मौके पर रेलकर्मी पहुंच गए है।
No comments