Breaking News

राजस्थान में अब करवट लेगा मानसून

राजस्थान में सावन मास 11 जुलाई से शुरू होने वाला है और उससे पहले आषाढ़ मास में प्रदेश के कई शहरों में पहले चरण में ही बारिश का आंकड़ा औसत से अधिक तक दर्ज हो चुका है।
दक्षिण से चलकर मानसून प्रदेश के उत्तरी इलाकों की ओर बढ़ रहा है जिसके चलते आगामी 10 से 15 जुलाई के मध्य मानसून की बारिश का पहला दौर सुस्त पडऩे की आशंका है। वहीं सावन मास में इस बार मानसून प्रदेश को निराश कर सकता है। यानि अगस्त में इस बार मानसून की सक्रियता प्रदेश में कम रहने की आशंका है।

No comments