Breaking News

राजस्थान में आज दिखेगा मानसून का रौद्र रूप! 20 से ज्यादा जिलों में अलर्ट जारी

मरुधरा में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है. मानसून की तगड़ी सक्रियता की वजह से आज बुधवार 16 जुलाई को राजस्थान के कई इलाकों में छाई काली घटाएं झूमकर बरसने वाली हैं. आज भरतपुर, कोटा, उदयपुर, और बीकानेर संभाग के कई इलाकों में भीषण बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. इन जगहों पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना है.
झमाझम बारिश के चलते प्रदेश के ज्यादातर जिले जलमग्न हो चुके हैं. सड़कें-गलियां सब जलसैलाब से लबालब हो चुके हैं. बांधों में पानी की आवक अधिक होने की वजह से अलर्ट जारी कर दिया गया है. े

No comments