Breaking News

आज 4 संभागों में ताबड़तोड़ बरसेंगे बादल, 35 से ज्यादा जिलों में अलर्ट जारी

राजस्थान में मानसून की मेहरबानी जमकर देखने को मिल रही है. झमाझम बारिश के चलते प्रदेश के ज्यादातर जिले जलमग्न हो चुके हैं. सड़कें-गलियां सब जलसैलाब से लबालब हो चुके हैं. बांधों में पानी की आवक अधिक होने की वजह से अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, मौसम विभाग के मानें तो आज 15 जुलाई को राजस्थान के तमाम हिस्सों में तगड़ी बारिश की संभावना है. 
मौसम विभाग के मुताबिक, आज 15 जुलाई को प्रदेश के कई हिस्सों में एक बार फिर से मानसून का कहर देखने को मिल सकता है. भारी बारिश के चलते कई जिलों में स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं. प्रशासन एक्टिव मोड पर आ चुका है. राजस्थान में मानसून अब पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है. बारिश के चलते हाहाकार की स्थिति बन गई है.

No comments