रमनदीप सिंह 'लॉयन्स ऑफ दी ईयर अवार्ड से सम्मानित
लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर के सदस्य एडवोकेट रमनदीप सिंह को 'लॉयन्स ऑफ दी ईयरÓ अवार्ड से सम्मानित किया गया है। पदमपुर बाईपास स्थित अग्रवाल सदन में हुए कार्यक्रम में प्रांत 3233-ई-1 के प्रांतपाल एमजेएफ सुधीर वाजपेयी, पूर्व प्रांतपाल पीएमजेएफ सुमेर जैन, रीजन चेयरमैन चंद्रमोहन शर्मा, जोन चेयरमैन गौरव व निवर्तमान अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने उन्हें 'लॉयन्स ऑफ दी ईयरÓ प्रदान कर सम्मानित किया।
No comments