34 किलो केटामाइन, 10 लीटर... भैंसों के तबेले से मिला 50 करोड़ का ड्रग्स
राजस्थान के बाड़मेर जिला में बड़े स्तर पर ड्ग्र्स कार्टेल का भंड़ाफोड़ हुआ है. महाराष्ट्र-राजस्थान पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो विभाग ने संयुक्त अभियान चलाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्थान के बाड़मेर में एक भैंसों के तबेले में मेफेड्रोन और केटामाइन बनाने के लिए लैब बनाया गया था. इस गिरोह के सदस्यों से पुलिस ने घटनास्थल और महाराष्ट्र के रायगढ़ से 50 करोड़ रुपये की ड्रग्स और बनाने वाले उपकरण ज़ब्त किए हैं.
No comments