सुखाडिय़ा नगर में दो दिन से हो रही है दूषित पेयजल आपूर्ति
श्रीगंगानगर में सुखाडिय़ा नगर क्षेत्र में दो दिनों से दूषित एवं मटमैला पेयजल आपूर्ति हो रही है। दूषित पेयजल सप्लाई से कॉलोनी वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सुखाडिय़ा नगर कॉलोनी में आज दूसरे दिन भी दूषित पेयजल की सप्लाई हुर्ई। दूषित एवं मटमैला पेयजल ना ही तो पीने और ना ही नहाने के लायक है। कॉलोनी वासियों की टंकियां भी दूषित व मटमैले से भर गई है। ऐसे में उन्हें नहाने में परेशानी हो रही है।
सुखाडिय़ा नगर निवासी एवं आस्था हॉस्पिटल के डॉ. संदीप चौहान ने बताया कि कल बुधवार सुबह से सुखाडिय़ानगर क्षेत्र में दूषित एवं मटमैले पेयजल की आपूर्ति हो रही है।
No comments