Breaking News

राजस्थान के स्कूली खेलकूद का कैलेंडर जारी,

राजस्थान शिक्षा निदेशालय ने स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस बार चार समूहों में खेल प्रतियोगिताएं होगी। स्कूली स्तर पर खेलकूद का आयोजन 25 अगस्त से पहले करवा लिया जाएगा। इसके बाद जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं होगी। खेल कैलेंडर के अनुसार जिला स्तरीय खेलकूद 30 अगस्त से शुरू होंगे। इसके उपरांत राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं 12 सितंबर से शुरू होगी।
शिक्षा विभाग ने इस बार कई बदलाव कर कैलेंडर जारी किया है। आयु वर्ग 17 व 19 वर्ष की स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं का टाइल टेबल करीब एक महीने पहले जारी किया है। ऐसा कर खिलाडिय़ों को अभ्यास का समय दिया गया है। साथ ही मेजबानी करने वाले स्कूलों को भी आयोजन की तैयारी का मौका मिल जाएगा।

No comments