Breaking News

राजस्थान-पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक होगा पहला गल्र्स सैनिक स्कूल, दान की 108 करोड़ की प्रॉपर्टी

बीकानेर में राजस्थान का पहला गल्र्स सैनिक स्कूल शुरू होने जा रहा है। कोलकात्ता के बिजनेसमैन ने स्कूल के लिए 108 करोड़ की प्रॉपर्टी दान की है। स्कूल का पहला सत्र साल 2026 में शुरू होने की संभावना है।
इसके लिए देशभर से बेटियों का सिलेक्शन किया जाएगा। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से करीब 150 मीटर जयमलसर में ये स्कूल होगा। वहीं, बीकानेर से नाल एयरपोर्ट से इसकी दूरी सिर्फ  10 किलोमीटर की होगी।
शुक्रवार को एक विशेष समारोह में स्कूल के लिए दान की गई जमीन और बिल्डिंग के डॉक्यूमेंट्स सौंपने का औपचारिक कार्यक्रम होगा।
इस स्कूल की घोषणा राज्य सरकार ने 2024-25 और 2025-26 में की थी। स्कूल में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश केवल छात्राओं को ही मिलेगा। हर क्लास में 80 छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा।

No comments