रेलवे स्टेशन पर चोर उत्तमचंद का 'झुमका चोरीÓ कांड!
श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में रात के सन्नाटे में एक चोर ने ऐसा खेल रचा कि सुबह होते ही हंगामा मच गया। बीरबल चौक का रहने वाला उत्तमचंद धाणक ने सोए हुए दंपति के बैग पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
जीआरपी पुलिस ने उत्तमचंद को धर दबोचा। 21-22 जुलाई की रात को श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में जैतसर थाना क्षेत्र के चक 2- एलसी निवासी अमृतपालसिंह और उनकी पत्नी गहरी नींद में थे। उत्तमचंद ने चुपके से दंपति के पास पहुंचा, उनका बैग उठाया और पास के टॉयलेट में ले गया। वहां उसने बैग से सोने के कीमती झुमके और 2400 रुपये की नकदी निकाल ली। सुबह जब दंपति की नींद खुली, तो बैग खाली देखकर उनके होश उड़ गए। दंपति ने फौरन जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज की।
जीआरपी पुलिस ने उत्तमचंद को धर दबोचा। 21-22 जुलाई की रात को श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में जैतसर थाना क्षेत्र के चक 2- एलसी निवासी अमृतपालसिंह और उनकी पत्नी गहरी नींद में थे। उत्तमचंद ने चुपके से दंपति के पास पहुंचा, उनका बैग उठाया और पास के टॉयलेट में ले गया। वहां उसने बैग से सोने के कीमती झुमके और 2400 रुपये की नकदी निकाल ली। सुबह जब दंपति की नींद खुली, तो बैग खाली देखकर उनके होश उड़ गए। दंपति ने फौरन जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज की।
No comments