Breaking News

525 वाहन चालकों के खिलाफ जिला पुलिस की सख्त कार्रवाई

श्रीगंगानगर में जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशन में बुधवार को एक विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान 525 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इसमें 438 चालान और 87 वाहन सीज किए गए।
श्री यादव ने बताया कि बिना नंबर के 49 वाहनों के चालान और 32 वाहनों को सीज किया। मोडिफाइड वाहनों के 12 चालान और 6 को सीज किया। चेहरा ढक्कर बाइक चलाने वालों के 30 चालान और 20 वाहन सीज किए।
वहीं संदिग्ध चालकों के 19 चालान किए। अन्य नियम उल्लंघन पर 328 चालान काटे और 29 वाहनों को सीज किया गया। पुलिस ने सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहे।

No comments