Breaking News

बीसलपुर डेम पर खतरे की घंटी: वाटर लेवल बढऩे से निगरानी बढ़ी

जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम की राउंड द क्लॉक मॉनीटरिंग हो रही है। पिछले सप्ताह तक पानी की हुई बंपर आवक से इस बार भी डेम ओवरफ्लो होने की प्रबल संभावनाएं बन रही हैं। हालांकि त्रिवेणी संगम में पानी का बहाव बारिश कमजोर पड़ते ही कम हो गया है लेकिन फिर ?भी जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने 8वीं बार डेम ओवरफ्लो होने की उम्मीद जताई है।

No comments