भरतपुर में रिटायर्ड फौजी के घर चोरी:12 तोला सोना, 1 किलो चांदी, 80 हजार कैश ले गए
भरतपुर के उच्चैन थाना इलाके के बहरारेखपुरा गांव में एक रिटायर्ड फौजी के घर में चोरी हो गई। चोर मकान से 12 तोला सोने के जेवर, 1 किलो चांदी के जेवर और 80 हजार कैश ले गए। मंगलवार सुबह परिवार की महिलाएं उठीं तो कमरे के ताले टूटे मिले। घटना की सूचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची।
उच्चैन के बहरारेखपुरा निवासी अजय फौजी ने बताया- मेरा बेटा बेटा मानवेंद्र कांवड़ लेकर हरिद्वार गया है। घर पर मैं, मेरी पत्नी और बहू थे। कल बहू अपने कमरे में सो रही थी।
उच्चैन के बहरारेखपुरा निवासी अजय फौजी ने बताया- मेरा बेटा बेटा मानवेंद्र कांवड़ लेकर हरिद्वार गया है। घर पर मैं, मेरी पत्नी और बहू थे। कल बहू अपने कमरे में सो रही थी।
No comments