जयपुर में राजनीति के चाणक्य, सत्ता-संगठन पर करेंगे मंथन
केन्द्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह 17 जुलाई को जयपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे राजधानी जयपुर में आयोजित सहकार सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2025 को घोषित अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। आयोजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं और इसे प्रदेश में सहकारिता के क्षेत्र को मजबूती देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अमित शाह इस सम्मेलन में बतौर सहकारिता मंत्री शिरकत करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 29 मई को दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित किया था।
No comments