अजमेर में सूने मकान से जेवरात चोरी
अजमेर के निकटवर्ती गांव किरानीपुरा में एक सूने मकान से चोर करीब 1 लाख रुपए कीमत के चांदी के जेवरात और कुछ जरूरी दस्तावेज चोरी करके ले गए। इस संबंध में पीडि़त मकान मालिक ने अलवर गेट पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
पीडि़त के भाई भगवान सिंह ने बताया कि उसका भाई एवं परिवार के लोग अपने मकान को ताला लगाकर बाहर गए हुए थे। उस दौरान चोर ताला तोड़ कर सूने मकान में घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब 1 लाख रुपए कीमत के चांदी के जेवरात और जरूरी दस्तावेज चोरी करके ले गए।
No comments