ब्यावर में स्कूल बस-स्लीपर कोच भिड़ी, 6 बच्चे घायल| SBT News | Rajasthan News
About This Video: राजस्थान के विजयनगर में भीषण हादसा – स्कूल बस और स्लीपर कोच की टक्कर, 1 मासूम की मौत, 6 घायल! शनिवार सुबह NH-48 सर्विस लेन पर संजीवनी स्कूल की बस को तेज रफ्तार स्लीपर कोच ने टक्कर मार दी। बस में मौजूद बच्चों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार और लापरवाही इस हादसे की सबसे बड़ी वजह रही। देखिए इस रिपोर्ट में हादसे की पूरी डिटेल – और जानिए क्या कदम उठाए प्रशासन ने। 👉 इस वीडियो को Like करें एक मासूम को श्रद्धांजलि देने के लिए, 👉 इसे Share करें ताकि हादसों से सबक लिया जा सके, 👉 और चैनल को Subscribe जरूर करें, 🛎 Bell Icon दबाएं ताकि ऐसी घटनाओं की सच्ची और पूरी जानकारी आप तक सबसे पहले पहुंचे। SBT News – मासूमों की आवाज़ हम तक लाने का संकल्प। #VijaynagarAccident #SchoolBusCrash #SleeperCoachAccident #RajasthanNews #SBTNews #NH48Accident #ChildDeathNews
No comments