संसद का मानसून सत्र 21 से सदन में सरकार को घेरने की तैयारी,काम रोको प्रस्ताव लाया जा सकता ह|SBTNews|
About This Video: 🏛️ 21 जुलाई से शुरू हो रहे संसद सत्र में बिहार की वोटर लिस्ट पर घमासान! विपक्ष की रणनीति तैयार 🔥 बिहार में मतदाता सूची की गहन समीक्षा को लेकर संसद के मानसून सत्र में बड़ा राजनीतिक संग्राम देखने को मिल सकता है। 🗳️ कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और तृणमूल कांग्रेस मिलकर कार्यस्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं, ताकि इस मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में सरकार को घेरा जा सके। 🎯 विपक्ष का आरोप है कि यह सब चुनावी फायदा उठाने की कोशिश है। क्या इस बार संसद सत्र फिर से हंगामे की भेंट चढ़ेगा? 🎥 देखिए पूरी रिपोर्ट – विपक्ष की तैयारी, मुद्दे का चुनावी महत्व और सरकार की संभावित रणनीति। 👉 वीडियो को Like करें, Share करें और Subscribe करें SBT News को 🔔 Bell Icon दबाएं ताकि संसद और चुनावी मुद्दों से जुड़ी हर बड़ी खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। 📲 राजनीति की हर चाल – सिर्फ SBT News पर! #MonsoonSession2024 #VoterListRow #BiharPolitics #OppositionStrategy #ParliamentNews #CongressAttack
No comments