Breaking News

रेडीमेड कपड़ा व्यापारी के बैंक खाते में साइबर फ्रॉड की राशि 4.40 करोड़ रुपए का लेनदेन


हनुमानगढ़ में रेडीमेड कपड़ा व्यापारी के बैंक खाते में साइबर फ्रॉड की राशि 4.40 करोड़ रुपए का लेनदेन करने का मामला सामने आया है। साइबर पुलिस ने व्यापारी की रिपोर्ट पर उसी के तीन दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार हाउसिंग बोर्ड निवासी संजू लुहानी  ने रिपोर्ट में बताया कि वह रेडीमेड कपड़ों का व्यवसाय करता था। फर्म का करंट खाता एक्सिस बैंक हनुमानगढ़ टाउन में था। कुछ समय बाद बिजनेस बंद कर दिया, लेकिन करंट खाता चालू रहा। 
अपे्रल 2025 में कुमार गौरव गजरा, निशांत जैन व मोहित जैन ने कहाकि अपने रेडीमेड कपड़ों का व्यापार दुबारा शुरू करते हैं। इसमें मेरा करंट बैंक खाता का उपयोग कर लेंगे। तीनों ने मेरे बैंक खाते की पासबुक, चैक बुक, एटीएम कार्ड व बैंक खाता में एड मोबाइल नम्बर की सिम प्राप्त कर ली। मई 2025 में ही तीनों आरोपियों ने मेरे बैंक खाता में चार करोड़ 40 लाख रुपए का लेनदेन कर लिया।

No comments