बस में श्रीगंगानगर आ रही महिला के लाखों रुपए के जेवरात चोरी, संदिग्ध की सीसी कैमरों में दिखाई दिए
हनुमानगढ़ जंक्शन से बस द्वारा श्रीगंगानगर आ रही एक महिला के लाखों रुपए के स्वर्ण जेवरात रास्ते में तीन अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी कर लिए। यह संदिग्ध व्यक्ति हनुमानगढ़ जंक्शन से महिला के साथ ही बस में सवार हुए और उसके आगे पीछे की सीटों पर बैठ गए।
श्रीगंगानगर पूजा कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय महिला कमलेश देवी ऐलनाबाद में एक विवाह समारोह में शिरकत करने के पश्चात 7 जून को वापस श्रीगंगानगर आ रही थी। उसने हनुमानगढ़ जंक्शन से बस बदली थी। बस में बैठते ही तीन संदिग्ध आगे पीछे की सीटों पर बैठ गए। महिला के पास बैग पर काफी बडा ताला लगा था। इसी कारण उक्त संदिग्ध व्यक्तियों को लगा कि बैग में काफी कीमती सामान है।
उन्होंने कंडक्टर से श्रीगंगानगर तक की टिकट ली, लेकिन वे पक्का सहारण में ही उतर गए। कमलेश देवी ने बैग को देखा तो उसे पर ताला यथावत लगा था। श्रीगंगानगर पहुंचने पर बैग संभाला तो उसमें से गहनों का पर्स गायब था पर्स में लगभग 5 तोला सोने के जेवरात थे।
श्रीगंगानगर पूजा कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय महिला कमलेश देवी ऐलनाबाद में एक विवाह समारोह में शिरकत करने के पश्चात 7 जून को वापस श्रीगंगानगर आ रही थी। उसने हनुमानगढ़ जंक्शन से बस बदली थी। बस में बैठते ही तीन संदिग्ध आगे पीछे की सीटों पर बैठ गए। महिला के पास बैग पर काफी बडा ताला लगा था। इसी कारण उक्त संदिग्ध व्यक्तियों को लगा कि बैग में काफी कीमती सामान है।
उन्होंने कंडक्टर से श्रीगंगानगर तक की टिकट ली, लेकिन वे पक्का सहारण में ही उतर गए। कमलेश देवी ने बैग को देखा तो उसे पर ताला यथावत लगा था। श्रीगंगानगर पहुंचने पर बैग संभाला तो उसमें से गहनों का पर्स गायब था पर्स में लगभग 5 तोला सोने के जेवरात थे।
No comments