Breaking News

टैक्स बार एसोसिएशन ने किया 'प्रज्ञानमÓ सेमिनार का आयोजन

टैक्स बार एसोसिएशन, श्रीगंगानगर की आमसभा तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित 'प्रज्ञानमÓ सेमिनार का आयोजन किया गया। 
सचिव श्याम सुंदर पुरोहित ने बताया कि पब्लिक पार्क स्थित होटल में अध्यक्ष एडवोकेट तरसेम चंद तायल की अध्यक्षता में हुई आमसभा में कराधान (टैक्सेशन) के क्षेत्र में उभरती नई तकनीकों तथा हालिया बदलावों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस मौके पर आयोजित 'प्रज्ञानमÓ सेमिनार में जयपुर से पहुंचे मुख्य वक्ता सीए अखिल पचौरी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। कार्यक्रम के अंत में टैक्स बार एसोसिएशन ने मुख्य वक्ता सीए अखिल पचौरी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। 

No comments