Breaking News

पर्यावरण दिवस पर भेंट किए 21 गौरेया घर

श्रीगंगानगर में विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वयंसेवी संगठन मिशन ऑफ होप एंड इंटीग्रिटी टूगेदर सोसायटी ने सत्यम् नगर स्थित गौरेया हाउस में 21 गौरेया घर भेंट किए हैं। 
सोसायटी के अध्यक्ष रवीन्द्र छाबड़ा ने बताया कि इस मौके पर गौरेया घर के संचालक दीवानचंद ने कहा कि बदलते पर्यावरण में गौरेया सहित विभिन्न पक्षियों को बचाने की बहुत आवश्यकता है। इसके लिए सभी को सहयोग करना चाहिए। मिशन ऑफ होप एंड इंटीग्रिटी टूगेदर सोसायटी ने टांटिया यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरपर्सन डॉ. मोहित टांटिया के सहयोग से 21 गौरेया घर भेंट किए हैं। 

No comments