Breaking News

पुलिस ने 56 करोड़ 67 लख रुपए मूल्य के मादक पदार्थ जलाकर नष्ट किये



श्रीगंगानगर जिला पुलिस ने विभिन्न मामलों में जब्त 54 करोड़ 67 लाख रुपए मूल्य के मादक पदार्थों को जलकर नष्ट कर दिया। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि नष्ट किए मादक पदार्थों का अदालत से एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत भौतिक सत्यापन करवाया जा चुका था। स्थानीय सदर थाना अंतर्गत गांव कालिया के नजदीक एक ईंट भट्टे पर मादक पदार्थों को जलाकर नष्ट किया गया।
उन्होंने बताया कि 86 प्रकरणों में जब्त 8 क्विंटल 29 किलो 176 ग्राम डोडा पोस्त, 21 किलो 239 ग्राम गांजा, 387 ग्राम स्मैक, 9 किलो 983 ग्राम 20 मिलीग्राम हैरोइन,36 हजार 453 नशीली गोलियां और एक नशीला इंजेक्शन नष्ट किया गया है।इन समस्त मादक पदार्थों का मूल्य 54 करोड़ 67 लाख 32 हजार 190 रुपए है।

No comments