Breaking News

नहरें वरीयताक्रम और पानी की उपलब्धता के अनुसार चलाई जाएंगी

श्रीगंगानगर में रेगुलेशन उप समिति की बैठक बुधवार को सिंचाई विभाग के विश्राम गृह स्थित सभा कक्ष में हुई।  इससे पहले सदस्यों को नहरों का वरीयताक्रम और रनिंग दिनों का चार्ट वितरित किया गया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि सभी नहरें वरीयताक्रम और पानी की उपलब्धता के अनुसार चलाई जाएंगी। इस दौरान सदस्य सतविन्द्रपाल सिंह ने अंधड के दौरान हुए नुकसान की एफ नहर को पानी  क्षतिपूर्ति देने और मूल वरीयताक्रम को नहीं तोडऩे का प्रस्ताव रखा। अधिकारियों ने आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। 

No comments