जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
श्रीगंगानगर में जिला परियोजना समन्वय समिति एवं मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना को लेकर जिला कलक्ट्रेट के सभागार में आज जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत जिले के समस्त नगर निकायों में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अनुमोदित कार्ययोजना के अन्तर्गत शुरू किए गए नये कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान जिला कलक्टर ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वंदे गंगा के अन्तर्ग किए जा रहे पौधारोपण आदि कार्यों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि एमएसजीआरवाई कार्यों में किसी प्रकार की कौताही न बरती जाए। साथ ही कल मनाए जाने वाले विश्व योग दिवस को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
No comments