विधायक नायक अनशन पर, शाम को अनशन पर बैठेंगे सांसद इंदौरा
श्रीगंगानगर में गंग कैनाल में पंजाब से राजस्थान के हिस्से के मुताबिक पूरा पानी देने की मांग को लेकर कांग्रेस का पड़ाव जारी है। जिला कलक्ट्रेट के समक्ष गंगा सिंह चौक पर धरना स्थल पर आज पांचवें दिन रायसिंहनगर के विधायक सोहन नायक सहित 14 सदस्यों क्रमिक अनशन जारी है।
आज शुक्रवार शाम 6 बजे विधायक सोहन नायक का अनशन समाप्त होने पर सांसद कुलदीप इंदौरा 24 घंटे अनशन पर बैठेंगे। उनके साथ श्यामलाल शेखावाटी, कृष्ण भांभू, देवेन्द्र मट्टू, हेमंत रासरानिया, हेमंत बिश्नोई, अजय शर्मा आदि कांग्रेसी भी अनशन पर बैठेंगे।
आज शुक्रवार शाम 6 बजे विधायक सोहन नायक का अनशन समाप्त होने पर सांसद कुलदीप इंदौरा 24 घंटे अनशन पर बैठेंगे। उनके साथ श्यामलाल शेखावाटी, कृष्ण भांभू, देवेन्द्र मट्टू, हेमंत रासरानिया, हेमंत बिश्नोई, अजय शर्मा आदि कांग्रेसी भी अनशन पर बैठेंगे।
No comments