Breaking News

सीकर में वकीलों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

संभाग और जिला निरस्त करने के विरोध में तीन माह से धरना जारी
सीकर में अभिभाषक संघ के बैनर तले वकीलों ने आज मुख्यमंत्री का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। वकील सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को निरस्त करने के विरोध में पिछले तीन माह से कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर धरने पर बैठे हैं।
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष भागीरथमल जाखड़ ने बताया कि करीब एक माह पूर्व मुख्यमंत्री के सीकर दौरे के दौरान उन्हें ज्ञापन सौंपा गया था। मुख्यमंत्री ने चाय पर बुलाकर चर्चा करने और सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

No comments