Breaking News

घर से सोना-चांदी के जेवरात व नगदी चोरी

श्रीगंगानगर जिले के राजियासर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव रघुनाथपुरा में स्थित एक मकान से अज्ञात चोर सोना-चांदी के जेवरात व नगदी चोरी करके ले गया। अज्ञात चोर वारदात को अंजाम देने के बाद पेचकस व लोहे की रॉड मौके पर ही छोड़ गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार देवकरण गिरी ने रिपोर्ट दी कि 2 जून की रात को मैं अपने खेत चला गया। पीछे घर में मेरी पत्नी, पुत्र व पुत्रवधू थे। यह लोग अगले दिन सुबह नींद से जागे तो कमरे में सामान बिखरा हुआ था। कमरे में रखी आलमारी का ताला टूटा हुआ था। आलमारी से सोने का मंगलसूत्र, अगूंठी सोने की, चांदी की एक जोड़ी पाजेब, बीस हजार रुपए की नगदी गायब थी।

No comments