नानी के घर से ही सोना-चांदी के जेवर व नगदी चुरा ले गया युवक
श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी में एक युवक अपनी ही नानी के घर से सोना-चांदी के जेवरात व नगदी चोरी करके ले गया। नानी ने अपने दोहिते के खिलाफ पुरानी आबादी पुलिस थाना में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार शीतला माता मंदिर के निकट रहने वाली 55 वर्षीय चंदा वाल्मीकि ने रिपोर्ट दी कि 1 जून की रात तीन बजे मेरा दोहिता नवीन कुमार उर्पु ब्लैकी मेरे घर में घुस गया। नवीन कुमार ने मेरे घर में रखी संदूक का ताला तोड़ कर तीन जोड़ी कान के झुमके, एक जोड़ी नथ व टीका, एक कंठी, दो अगूंठी, चांदी के हाथ के कड़े, दो जोड़ी पांव की पायल, दो जोड़ी पांव के बिछुए व 40 हजार रुपए की नगदी चोरी करके ले गया। मुकदमे की जांच एएसआई महेन्द्र कुमार को सौंपी गई है।
पुलिस के अनुसार शीतला माता मंदिर के निकट रहने वाली 55 वर्षीय चंदा वाल्मीकि ने रिपोर्ट दी कि 1 जून की रात तीन बजे मेरा दोहिता नवीन कुमार उर्पु ब्लैकी मेरे घर में घुस गया। नवीन कुमार ने मेरे घर में रखी संदूक का ताला तोड़ कर तीन जोड़ी कान के झुमके, एक जोड़ी नथ व टीका, एक कंठी, दो अगूंठी, चांदी के हाथ के कड़े, दो जोड़ी पांव की पायल, दो जोड़ी पांव के बिछुए व 40 हजार रुपए की नगदी चोरी करके ले गया। मुकदमे की जांच एएसआई महेन्द्र कुमार को सौंपी गई है।
No comments